राना बेनी माधव सिंह की 215वीं जयंती के अवसर पर समिति द्वारा सप्ताहिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

57

रायबरेली। राना बेनी माधव बख्श सिंह की 215वीं जयंती के अवसर पर समिति द्वारा आयोजित सप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 26 अगस्त 2019 को फिरोजगांधी कालेज के लेक्चर थिऐटर में जनपद स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सतांव श्री उमेष सिंह जी, विषिष्ट अतिथि प्राचार्य डा अनिल कुमार, समिति के संगठन मंत्री श्री षिवकुमार सिंह जी, सचिव श्री देवेन्द्र सिंह चौहान तथा वरिष्ठ सदस्य श्री आरबी सिंह ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डा. आजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कृत प्रतिभागियों में वर्तिका वर्मा बालिका विद्या मंदिर रायबरेली, स्निग्धा यादव जेपीएस पब्लिक स्कूल, महिमा ष्शुक्ला, प्रियांषी अग्रवाल, बालिका विद्या मंदिर, अंषिका द्विवेदी रामा कृष्णा पब्लिक स्कूल, जोहा हनीफ, दुर्गेष सिंह, गौरव शर्मा विब्ग्योर पब्लिक स्कूल, श्रवण कुमार मिश्र, इतिषा सिंह हर्षाली कष्यप जेपीएस स्कूल, आस्था गुप्ता एनएसपीएस त्रिपुला रही। पोस्टर प्रतियोगिता में अंषू कस्तूरबा विद्यालय जगतपुर तथा रंगोली प्रतियोगिता में हिमांषी कस्तूरबा विद्यालय जगतपुर पुरस्कृत किये गये। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के षिक्षक, प्रोफेसर्स एवं सैकडों छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

राना बेनी माधव बख्श सिंह की 215वीं जयंती पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि व सुबेदार मेजर योगेन्द्र यादव परमवीर चक्र विजेता विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में 12.30 मिनट पर फिरोजगांधी कालेज के इंदिरा गांधी सभागार में षिरकत करेंगे। कार्यक्रम में आमंत्रितगण 11.30 बजे तक अपना स्थान सुनिष्चित कर लें। सांयकाल काव्यांजलि समारोह में प्रख्यात कवि हरिओम पवार, कुॅवर बेचैन, मंजर भोपाली, स्वयं श्रीवास्तव, गजेन्द्र प्रियांषु, सलीम बलरामपुरी, व्यंजना शुक्ला, राम किषोर तिवारी षिरकत करेंगे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घंटो लगा रहा जाम
Next articleजब रेल कोच पहुँच गए के. एल. शर्मा और लिया इस मामले को लेकर जायजा