रायबरेली। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की बैठक शहर के डिग्री कालेज चैराहे स्थित बालाजी काम्प्लेक्स में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय बजरंग दल प्रान्त महामंत्री अभिषेक तोमर, विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद विभाग उपाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी व अध्यक्षता अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष चन्द्र कुमार बाजपेई ने किया। बैठक कि शुरुआत प्रांतीय अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन व ओम उच्चारण के साथ हुई। बैठक में प्रमुख रूप से 21 अक्टूबर को डाॅ प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण के संकल्प के साथ अयोध्या कूच को लेकर रणनीति तैयार की गई। राष्ट्रीय बजरंग दल प्रान्त महामंत्री अभिषेक तोमर ने कहा 2019 लोकसभा चुनाव में ऐसे राजनैतिक दलों और राजनेताओं का जो कि राम विरोधी हैं और राम मंदिर निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। ऐसे रावणों का रामभक्तों द्वारा दहन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 21 अक्टूबर को जिले से लगभग 5000 रामभक्त शांतिपूर्ण तरीके से अयोध्या कूच कर करेंगे। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष चन्द्र कुमार बाजपेई ने गट प्रमुख व वाहिनी प्रमुख का गठन किया तथा बताया कि दिनांक 17.10.2018 पांच सौ कार्यकर्ता जिले से लखनऊ के लिए कार्यक्रम को संचालित करने के लिए पहुंचेंगे बाकी रामभक्त जिले के अन्य जगहों से अयोध्या के लिए कूच करेंगे। इसके पश्चात विभाग उपाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने उमेश पाण्डेय को जिला मिडिया प्रभारी, बद्री चैरसिया को जिला उपाध्यक्ष, सन्तोष आनन्द तहसील अध्यक्ष, देव प्रकाश पाण्डेय को नगर अध्यक्ष, रोहित अवश्थी को महाराजगंज ब्लाक उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल नियुक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष पवन गुप्ता, महामंत्री पंकज मिश्रा, मंत्री राजेश त्रिपाठी, प्रदीप श्रीमाली, उपेन्द्र कुमार, मुकेश रस्तोगी, सुजीत श्रीमाली, रोहित अवस्थी, रामचरन, ओमप्रकाश सिंह, औसान भारती, शोभना पांडेय, सरिता निगम, शालिनी पांडेय, शशिभूषण राय आदि लोग उपस्थित रहे।