अमेठी ब्यूरो-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद -अमेठी की शाखा इकाइयों का निर्वाचन अधिवेशन लगातार जारी है, इस क्रम में दिनांक-11 मई, दिन-बुधवार को विकास क्षेत्र-शुकुल बाजार,शाखा इकाई का निर्वाचन कंपोजिट विद्यालय पूरे पाहा, शुकुल बाजार पर श्री प्रवीण कुमार- जिला कोषाध्यक्ष-पर्यवेक्षक,मो0 असगर, अध्यक्ष- मुसाफिर खाना एवं संतोष कुमार यादव, मंत्री,मुसाफिर खाना-चुनाव अधिकारी, की देखरेख में सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में धीरेन्द्र प्रताप सिंह – जिलाध्यक्ष , उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद – अमेठी, अध्यक्षता में संपन्न हुआ,। संचालन , मो0असगर अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ मुसाफिर खाना ने किया। निर्वाचन प्रक्रिया संगठन के संविधान के अनुसार लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्ष संपन्न कराई गई।अध्यक्ष पद पर राम प्रताप रावत एवं मंत्री पद पर वीरेन्द्र कुमार ने ही पर्चा भरा ,अन्य किसी शिक्षक ने इन पदों पर कोई पर्चा नहीं भरा। उपस्थित समस्त शिक्षकों ने सर्वसम्मति से राम प्रताप रावत , प्र0अ0 , कंपोजिट विद्यालय नीमपुर, वि० क्षे०-शुकुल बाजार,को अध्यक्ष पद पर एवं वीरेन्द्र कुमार, स 0अ० कंपोजिट विद्यालय दारा नगर, वि० क्षे० -शुकुल बाजार, को मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया। जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार – ने दोनों पदों, अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अध्यक्ष एवं मंत्री को पद पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया,और संगठन के सच्चे सिपाही राम मिलन को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। महामंत्री रमा कांत मौर्य ने कहा हाउस होल्ड सर्वे एवं नामांकन लक्ष्य के नाम पर किसी भी शिक्षक का शोषण नहीं होने दिया जाएगा,तत्काल वेतन बहाल कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी,और कहा शिक्षकों का उत्पीड़न व शोषण कदापि बर्दास्त नही किया जाएगा।आप सब संगठन की रक्षा करें, संगठन आपकी रक्षा करेगा।इस अवसर पर अनिल कुमार यादव – जिला संयुक्त मंत्री , रिफाकत हुसैन, योगेश कृष्ण, रवि कुमार यादव, संजय कुमार, सुरेश कुमार,मो0 मुश्ताक, धवन कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक/शीक्षिकाएं उपस्थित रहे।
शैलेश सोनी रिपोर्ट