रायबरेली के कांप्लेक्स समेत पांच अवैध भवन किए गए सील

142

रायबरेली। आरडीए की टीम ने बुधवार को पांच भवनों को सील कर दिया। सील भवनों को पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया है।

शहर के घंटाघर और गंगागंज में बिना मैप पास कराए ही भवनों के निर्माण कार्य हो रहे थे। कई महीने पहले आरडीए के अवर अभियंता ने कार्यों का चालान कर भवनों के मालिकों को नोटिस दिया था।

इसके बाद भी भवनों के मालिकों ने मैप पास नहीं कराया। आरडीए के उपाध्यक्ष संजय कुमार खत्री के आदेश पर बुधवार को आरडीए के अवर अभियंता सुनील त्यागी की टीम ने घंटाघर स्थित इब्राहिम के भवन को सील कर दिया।

इसके अलावा टीम ने गंगागंज में अमरनाथ, विजय यादव, सोनम मौर्या और कुंता के भवनों को भी सील करके भवनों को पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया।

आरडीए के सचिव एके राय ने बताया कि बुधवार को पांच अवैध भवन सील कराए गए हैं। कई और भवनों को सील कराया जाएगा। सीलिंग के आदेश उपाध्यक्ष ने कर दिए हैं।

Previous articleएम्स में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के 50 बेरोजगारों से करीब 20 लाख रुपये की ठगी
Next articleपराली जलाने पर सरकार गंभीर, होगी कार्यवाही: डीएम