रायबरेली। सदर कोतवाल अतुल कुमार सिंह को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। शहर में दाखिल हो रहे गांजे को अतुल सिंह ने पकड़ कर अपनी उम्दा कार्यशैली का परिचय दिया है। अतुल सिंह द्वारा अवैध नशे की रोकथाम जगजाहिर है। बताते चले कि दिनांक 10 जून को सदर कोतवाल गस्त पर थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक बोलेरो गाड़ी में सात आठ लोग सवार है जिनके पास भारी मात्रा में गांजा मौजूद है। मुखबिर ने बताया बोलेरो का नंबर सीजी 08 एएच 1269 है जो लालगंज से रायबरेली की तरफ आ रही है। मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाल अतुल सिंह उक्त वाहन की तलाश में दरीबा के आगे जंगल के पास खड़े होकर इंतजार कर रहे थे की तभी एक सफ़ेद बोलेरो आती हुई दिखाई दी। सदर कोतवाल ने घेराबंदी करके वाहन को रुकवाया। पुलिस बल देख कर सभी वाहन सवार भागने लगे पुलिस ने दौड़ाकर अभियुक्तो को दबोच लिया। एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। शेष पाच अभियुक्तो की तलासी लेने पर उनके पास से दस किलो गांजा बरामद हुआ। अभियुक्तो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट