राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन व राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान/ग्रेट सोशल रिफॉर्मर ऑफ इंडिया सम्मान का हुआ आयोजन

53
शिक्षिका पुष्पावती को पुरस्कृत करते आयोजक मंडल क़े सदस्य

महराजगंज (रायबरेली)। नवाचार शिक्षा से नौनिहालों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने को संकल्पित शिक्षिका पुष्पावती शैक्षिक जगत मे नए कीर्तिमान स्थापित कर क्षेत्र को गौरवान्वित कर रही,विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित क्षेत्रीय मेधा का शुक्रवार को देश की राजधानी नई दिल्ली क़े कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया स्थित सभागार में नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

मालूम हो की नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल के सौजन्य से नई दिल्ली मे राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन व राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान/ग्रेट सोशल रिफॉर्मर ऑफ इंडिया सम्मान का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय स्प्रिचुअल हीलर गुरुमा नीना खन्ना (ऑस्ट्रेलिया से) ने निभाई व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में नमोसेना ओडिसा अध्यक्ष संजय मिश्रा, नमोसेना हरयाणा अध्यक्ष गगनदीप सिंह चौहान, सिलवासा के उद्योगपति कृष्णमुरारी दीक्षित रहे । वही नेशनल ह्यूमन कॉउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुँजन मेहता व युवा अध्यक्ष फौजी धर्मेंद्र गुज्जर ने कार्यक्रम का संचालन किया । इस दौरान क्षेत्र स्थित पूमावि सलेथू की सहायक अध्यापिका कुमारी पुष्पावती को राष्ट्रीय शिक्षा रतन अवार्ड अपने विद्यालय मे शिक्षा नवाचार, स्मार्ट क्लास, ई सी टी, प्रश्न बैंक, एक्सट्रा क्लासेज व नवीन शैक्षणिक गतिविधियो आदि की उपलब्धियो को देख आयोजकों द्वारा पुरस्कृत किया गया। सम्मान से प्रफुल्लित शिक्षिका पुष्पावती ने कहा की यह अवार्ड विद्यालय क़े नौनिहालों, शिक्षक स्टाफ को समर्पित है । शिक्षिका ने कहा की इस पुरस्कार की प्रेरणा स्रोत बीईओ मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया व मार्गदर्शक बीईओ सताव लालमणि राम कनौजिया है । शिक्षिका को नई दिल्ली मे सम्मानित किए जाने पर बीईओ महराजगंज सुरेश कुमार ने कहा की यह विकासखंड क़े लिए गौरव का विषय है इससे अन्य शिक्षको को भी प्रेरणा मिलेगी । वही साथी शिक्षिका को दिल्ली में मिले इस अवार्ड पर धरमेंद्र शर्मा, महेंद्र यादव, फूलचंद, सुनीता, विनोद अवस्थी, इरशाद अहमद, दयाशंकर, शशिकांत, प्रदीप चौरसिया, शिवशरण, राकेश त्रिवेदी आदि ने खुशी जाहिर की है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमहराजगंज कोतवाली पुलिस ने किया बड़ा गुड वर्क
Next articleएनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन