राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

34

रायबरेली। जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश प्रथम श्री रविंद्र विक्रम सिंह एवं नोडल अधिकारी (विशेष न्यायाधीश एस सी/एस टी) द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पूजा गुप्ता द्वारा माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश महोदय का स्वागत किया गया एवं सभी वादकारियो एवं उपस्थित अधिकारियों से लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण किए जाने का आग्रह किया गया । इस अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारी गण द्वारा सहभागिता की गई एवं विभिन्न बैंक कर्मियों तथा बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित होकर लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक मामलों का निस्तारण करने का प्रयास किया । इस अवसर पर माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण के एडवोकेट मीडिएटर्स के प्रयास एवं सौजन्य से तथा परिवार न्यायालय की ओर से प्न्यायाधीशो के प्रयास से कुल ग्यारह जोड़ो के मध्य सफल सुलह कराते हुए न्यायालय से माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर विदाई की गयी। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर कुल 45562 मामले निस्तारित किये गये तथा रुपये 6,00,78,423 (छः करोड़ अठ्ठाहत्तर हजार चार सौ तेईस रुपये मात्र) के बाबत आदेश पारित किये गये। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नवनियुक्त पैरा लीगल वालंटियर श्री बृजपाल दुष्यंत जालपा लालता प्रसाद अनीता के द्वारा योगदान दिया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सचिव एवं सभी कर्मचारियों के प्रयास से लोक अदालत का सफल आयोजन कर विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली विगत लोक अदालतों की अपेक्षा सर्वाधिक निस्तारण किया गया है । सचिव श्रीमती पूजा गुप्ता की ओर से अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनूप कुमार गोयल को सफलता का श्रेय देते हुए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleप्राइवेट आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन यूपी द्वारा रायबरेली जनपद इकाई का हुआ गठन
Next articleडीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण महिला/पुरूष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं को लेकर करी पूछताछ