राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ने अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा

79

रायबरेली
राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की रायबरेली जिला ईकाई ‌द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट युवराज सिंह को प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमे अधिवक्ता हितो के लिए कड़े कानून बनाएं जाने की मांग करते हुए अधिवक्ता सुरक्षा कानून के साथ-साथ कई मांगे रखी है
ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष अशोक यादव एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता समाज लोगों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करता चला रहा है लेकिन आए दिन सो रहे अधिवक्ताओं पर प्राणघातक हम लोग के कारण अधिवक्ता समाज में अपने दायित्वों के निर्वहन करने में भयभीत भी हो रहा है संविधान का प्रमुख अंग होने के नाते अधिवक्ताओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अधिवक्ता सुरक्षा कानून के साथ-साथ पेंशन व्यवस्था व बीमा आदि की ब्यवस्था किये जाने की बात कही है, जिला अध्यक्ष अशोक यादव की अगुवाई में दर्जन वकीलों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट युवराज सिंह को सौंपा, इस मौके पर दीपक तिवारी एडवोकेट, महेंद्र मौर्य एडवोकेट, आशीष चौधरी एडवोकेट, अंजनी कुमार एडवोकेट,हरिसरण एडवोकेट, राजेश कुमार एडवोकेट, अमित सिंह एडवोकेट, चंद्रशेखर एडवोकेट सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleलेखपाल द्वारा कई चहेतों को ग्राम की सुरक्षित जमीन पर कराया गया कब्जा
Next article“मदद क़ी दीवाल”पर हर वर्ग के लोग कर रहे मदद