रायबरेली- साधन की ओर न ताकतें काटो कि राह हमारी है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग इन पंक्तियों को सत्य साबित कर रहे संघ के स्वयंसेवक नि:स्वार्थ भाव से राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय एम्स मुंशीगंज मैं रोगियों के तीमारदारों को दोनों टाइम भोजन का पैकेट बाटकर वैश्विक महामारी के कारण लाक डाउन में तीमारदारों के लिए देवदूत बनकर उतरे हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद ने बताया संघ द्वारा संचालित अवध रसोई में समाज के सहयोग से भोजन का निर्माण कराया जा रहा है आज गाडगे यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष सुशील कनौजिया अमित सिंह सोनू यादव ने आचार द्विवेदी स्थित अवध रसोई में आकर सहयोग किया एवं जिला अस्पताल जाकर मरीजों के तीमारदारों को सभी वार्डों में जाकर भोजन वितरण किया इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह अमित चौधरी से वार्ड नंबर 1 में एक वृद्ध महिला ने बताया लॉकडाउन के कारण आसपास खाने को कुछ मिल नहीं रहा है जिससे हम लोग भूखे रह जाते थे संघ की यह पहल बहुत सराहनीय है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भोजन वितरण सैनिटाइजेशन एवं औषधीय लकड़ियों द्वारा हवन करा कर वायुमंडल शुद्धीकरण के कार्यक्रम आयोजित की कर रहा है रविवार को जिला चिकित्सालय स्थित मंदिर में हवन का आयोजन किया गया है जिसका उद्देश्य अस्पताल के आसपास का वायुमंडल शुद्ध करना एवं देवांगत आत्माओं की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में शिवम कुमार सौरभ पांडे अनुराग गोविंद सोनी नीलेश सचान का योगदान सराहनीय है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट