रुकने का नाम नहीं ले रहा पराली जलाने के मामले

42

शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र अन्तर्गत रविवार शाम खेतों में पराली जलाए जाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मामला बांदा बहराइच हाईवे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पीछे का है जहां कंबाइन मशीन से गेहूं की फसल की कटाई संपन्न होने के बाद। रविवार को सायं काल राजेंद्र प्रसाद पुत्र विद्या प्रसाद के खेत में पराली धू-धू कर जलती देख समीप स्थित सरैया, अहलादगढ़, मूर्ति माता रायपुर शिव दयाल खेड़ा, अगर खेड़ा सहित गांवों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में डायल 100 पीआरवी ने पहुंच ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया किंतु आग पर काबू नहीं जा पाया सका। आग सरैया गांव की ओर बढ़ती देख डायल 100 पीआरवी 1750 ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि समय पर आग पर काबू ना पा लिया जाता तो कई गांव आग की चपेट में आ सकते थे। ज्ञात हो कि खेतों में पराली जलने की आज यह दूसरी घटना है। ग्रामीणों द्वारा कयास लगाए जा रहा है कि हो सकता कि खेत में कम्बाइन मशीन से गेहूं की फसल कटने के बाद खेत में पड़ी पराली को जलाने की कोशिश की गई हो जिसके चलते आग लगी होगी। हालांकि खेत में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़े गए 1 लाख 59 हज़ार रुपये
Next articleगंगा का पानी बढ़ने पर डूबी तरबूज व अन्य सब्जियों की फसल