रुक सकती हैं रायबरेली की एबुलेंस सेवाएं

169

एंबुलेंस चालकों को वेतन नहीं मिलने से आक्रोश

लालगंज (रायबरेली)। लालगंज सरकारी अस्पताल से जुडे एंबुलेंस 102,108 के कर्मचारियों को तीन माह से वेतन न मिलने से उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है।कर्मचारियों ने सीएमओ रायबरेली को पत्र भेजकर वेतन दिलाये जाने की मांग की है।वास्तव मे उक्त कर्मचारी जीवी के कम्पनी से अटैचमेंट है।एंबुलेंस के कर्मचारियों को जीवी के कम्पनी ही पैसा देती है।कम्पनी को सरकार भुगतान करती है,लेकिन यह प्राइवेट कम्पनियां कर्मचारियों का बुरी तरह शोषण कर रही है।कभी भी समय से वेतन नही देती है।कर्मचारियों ने वेतन न मिलने की दशा मे 30 जनवरी से हडताल पर जाने की घोषणा की है।कर्मचारी नेता अतुल सिंह ने कहा कि आज तक कभी भी समय से वेतन नहीं मिला है,जबकि हम सभी कर्मचारी हर समय मेहनत से ड्यूटी करते है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फिजा रिपोर्ट

Previous articleखनिज विभाग ने पकड़ी अवैध बालू खनन ट्रैक्टर ट्राली
Next articleमहराजगंज कोतवाली पुलिस के लिए 2019 उपलब्धियों भरा रहा