रेलकोच केन्द्रीय विद्यालय के बच्चो ने किक बाक्सिंग मे किया शानदार प्रदर्षन

75

लालगंज रायबरेली।रेलकोच स्थित सेन्ट्रल स्कूल के छात्र छात्राओ ने दिल्ली के ताल कटोर इंडोर स्टेडियम मे आयोजित हुयी वाको की इंटरनेषनल किक बाक्सिंग चैम्पियनषिप मे शानदार प्रदर्षन किया है।रेलकोच सेन्ट्रल स्कूल से तमन्ना भूसाल ने लाइट किक प्रतियोगिता के 37 किलो भार मे गोल्ड मेडल जीता है।फैजा मिद्दत ने 44 किलो भार वर्ग मे गोल्ड मेडल जीता है।सुजल गुप्ता ने 45 किलो भार वर्ग मे गोल्ड मेडल हासिल किया है।एमसीएफ के कर्मचारी तिलक भूसाल एवं रमेष गुप्ता ने भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आदर्ष सिंह बघेल और महामंत्री सुषील गुप्ता के प्रति सहयोग के लिये आभार ज्ञापित किया है।दोनों कर्मचारियो ने बताया कि बीएमएस के लीडरो के द्वारा बच्चो को भेजने के लिये प्रोत्साहित किया गया।साथ ही बच्चो को भेजने के लिये रेलकोच प्रषासन से 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी दिलवायी है।एमसीएफ सेन्ट्रल स्कूल के बच्चो ने शानदार प्रदर्षन कर जहां रेलकोच कारखाने का नाम रौषन किया है वहीं अन्य बच्चो को भी खेल क्षेत्र मे आने के लिये प्रेरित किया है।गोल्ड मेडल जीतने वाले बच्चो ने सेन्ट्रल स्कूल के प्राचार्य वीपी सिंह सहित खेल कूद टीचर के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया।वास्तव मे स्कूल मे खेलकूद के लिये बच्चो को ढंग से प्रेरित किया जाता है।
खुलासा करने वाली टीम को दीपप्रकाष शुक्ला ने 5100 रूपये देने की करी घोषणा
लालगंज रायबरेली।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सरेनी विधानसभा क्षेत्र के अग्रणी समाजसेवी दीपप्रकाष शुक्ला ने लालगंज नगर मे हुयी चोरी की घटना का खुलासा करने वाली टीम को 5100 रूपये नगद पुरूस्कार दिये जाने की घोषणा की है।गौरतलब है कि बुधवार की रात लालगंज नगर के सर्राफा मंडी बाजार मे चोरो ने वारदात कर चार दुकानो मे चोरी की घटना की थी,जिसका पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर सराहनीय कार्य किया है।चन्द्रषेखर मेमोरियल स्कूल के सह व्यवस्थापक दीपप्रकाष शुक्ला ने पुलिस टीम का मनोबल बढाने के लिये पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleकारगिल शहीद स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
Next articleजिले के प्रतिष्ठित व्यापारी कैलाश गुप्ता ने किया बेटिया फाउंडेशन मिशन एक रुपए का सहयोग