रेलकोच फैक्ट्री में ऑक्सीजन प्लांट का हुआ लोकार्पण

72

लालगंज रायबरेली-आधुनिक रेलकोच डिब्बा फैक्ट्री मे ऑक्सीजन प्लांट का हुआ लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एम्स ऋषिकेश उत्तराखण्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में 35 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशो में पीएम केअर फंड के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्वींग एडजॉर्पशन ऑक्सीजन प्लांट समर्पित किया।इसी क्रम में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली के चिकित्सालय में नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण मुख्य अतिथि सरेनी विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान आरेडिका महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव भी साथ रहे।कोविड-19 महामारी के समय पूरे देश में ऑक्सीजन की अत्याधिक मांग बढ़ जाने के कारण भारत सरकार द्वारा अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने हेतु निर्देश दिए गए थे। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में भी 152 लीटर प्रति मिनट फ्लो रेट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। इस ऑक्सीजन प्लांट के लग जाने से आरेडिका के कर्मचारी एवं परिवारजनों को इसका फायदा मिलेगा। यह ऑक्सीजन प्लांट सीबीएस टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा के द्वारा सप्लाई किया गया है। इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई शमशेर सिंह कलसी, पीसीएमएम डी. के. श्रीवास्तव सीएओ बीरेन्द्र मुंदुईया, पीसीई आरबी यादव, पीसीईई संजय अग्रवाल सहित वरिष्ठ विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleत्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था में क्या है तेजी क्या है कमी देखने स्वयं निकले पुलिस अधीक्षक
Next articleप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित न रहे एक भी कृषक-रामचन्द्र यादव