रेल का होगा चक्काजाम- नैब सिंह

26

रायबरेली (लालगंज) –क्षेत्र रेल के उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण के खिलाफ लडाई राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची।रेलवे की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यूनियन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेल्वेमेन (एनएफआईआर) का त्रिवार्षिक सम्मेलन उज्जैन में आज आयोजित हुआ जिसमें एमसीएफ के निगमीकरण का मुद्दा छाया रहा ।राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर एम राघवैया ने हुंकार भरा की रेल मंत्रालय ने एमसीएफ सहित उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण प्रस्ताव को वापस नहीं लिया तो रेलकर्मी पूरे देश की रेल का चक्का जाम कर देंगे।उन्होंने कहा कि रेलवे की उत्पादन इकाइयां मुनाफे में चल रहीं हैं व राष्ट्र निर्माण में बेहतरीन योगदान दे रही हैं।इनको निगम बनाना देश को नुकसान है।

अधिवेसन कल दिनाँक 18/09/19 को भी जारी रहेगा।एमसीएफ रायबरेली की यूनियन रेल कोच फैक्ट्री मेंस कांग्रेस ,जोनल सेक्रेटरी नैब सिंह,जॉइंट सेक्रेटरी प्रवीण तिवारी,कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ओझा ,महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती अमित ज्योति गुंजन के नेतृत्व में इस अधिवेशन में भाग लेने के लिए उज्जैन में है।अधिवेशन में रेल कोच के महिंदर सिंह, राजेश सिंह परिहार,दिनेश,सुधीर,दिपांशु, राजकुमार प्रजापति,सुनील शर्मा,रोहित रंजन,घनेन्द्र प्रताप, प्रभु साह,सुनील कुमार सिंह सहित कई कर्मचारी भाग ले रहे हैं।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleदिन में जलती रहती हैं रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटें
Next articleमारपीट में घायल हुई महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार