डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र में अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में कहीं लोग ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं तो कहीं रैन बसेरा की जमीन पर निर्माण कर रहे हैं। ताजा मामला बलीपुर गांव का है। जहां पर एक व्यक्ति द्वारा रैन बसेरा की प्रस्तावित भूमि पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर रहा है। जिसपर गांव के ही 1 दर्जन से अधिक लोगों ने एसडीएम के यहां पहुंचकर मामले को अवगत कराया है।
जानकारी के अनुसार डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे दुबे मजरे बलीपुर गांव के उमाशंकर, अंकुश, केशव प्रसाद, रामसुमेर, दिनेश, संजय व केशव प्रसाद सहित गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सविता यादव को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में सुरक्षित भूमि रैन बसेरा के नाम प्रस्तावित है। उक्त भूमि पर गांव के बाबूलाल ने अवैध निर्माण कार्य कर लिया है, तथा दीवार बना कर दो दरवाजे कायम करके सुरक्षित भूमि में कब्जा कर लिया है। जो कि प्रधान व विपक्षी बता रहे हैं कि हम अपनी भूमिधरी में दीवाल बनाए हुए हैं। जो कि सरासर गलत है, यदि यदि अवैध निर्माण को रोका नहीं गया तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट