रैन बसेरे से क्षेत्र वासियों को मिलेगा लाभ – पंडित बृजेश दत्त गौड़

33

डलमऊ (रायबरेली)। रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ पंडित बृजेश गौड़ ने रैन बसेरे का उद्घाटन किया उद्घाटन के दौरान नगर पंचायत ने बताया कि डलमऊ में बने रैन बसेरे से डलमऊ क्षेत्र की जनता को शादी विवाह व गरीब व असहाय जनता सर्दी के मौसम में इसका लाभ उठा सकेंगे बताते चलें कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने रेन बसेरे को बनवा कर उसका उद्घाटन कर क्षेत्र की जनता को सौंप दिया क्षेत्र की जनता की मानें तो डलमऊ में रैन बसेरा बनने से क्षेत्र की जनता को बड़ा लाभ मिलेगा जिससे क्षेत्र की जनता ने नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ पंडित बृजेश गौड़ को वाह प्रतिनिधि शुभम गौड़ को धन्यवाद दिया इस अवसर पर नगर पंचायत डलमऊ अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह लिपिक सोहराब अली सतीश जायसवाल सुशील गुप्ता नगर पंचायत के सभी सभासद गण समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअब जिलाधिकारी ने डेयरी मालिको के लिए कौन सा आदेश किया जारी
Next articleवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण