एसडीएम को खस्ताहाल सड़क की दास्तां सुनाने पहुंचे ग्रामीण
डलमऊ(रायबरेली)। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बेलहनी ऐहार मार्ग का निर्माण ना होने की वजह से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। ग्रामसभा के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर पहले तो ऊंचाहार प्रयागराज मार्ग पर खड़े होकर मतदान बहिष्कार का नारा लगाने लगे। इसके पश्चात भारी संख्या में ग्रामीणों ने बैनर लेकर तहसील परिसर पहुंचे जहां एसडीएम सविता यादव से मिलकर अपनी समस्या बताएं। ग्रामीणों ने बताया कि देश को आजाद हुए भले ही कई वर्ष बीत गए हो। लेकिन आजादी के समय से ही बेलहानी ग्राम सभा विकास से हीन रही है। उक्त ग्राम सभा में विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक जनसभाएं कर विकास कराने के लिए बड़े-बडे वादो से वोट लेकर ऊंचे ऊंचे पदों बैठ जाते है, उसके बाद क्षेत्रीय जनता की तरफ पलट कर नहीं देखते। उक्त मार्ग के अंतर्गत लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों आते हैं। लगभग 40000 आबादी वाले क्षेत्र पांच किलोमीटर मार्ग पर आज भी 40 साल पुराने बड़ी बड़ी गिट्टियां एवं पत्थर आज भी ग्रामीणों को चोटिल कर नेताओं द्वारा किए गए वादों को याद दिलाया करते हैं लेकिन इस वर्ष ग्रामीणों ने पहले से ही रोड नहीं तो वोट नहीं मतदान बहिष्कार का मन बना रखा। इसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा जिस पर एसडीएम सविता यादव ने इस समस्या को लेकर शासन को पत्र लिखने की बात कही है। इस मौके पर सोनू यादव, अखिलेश यादव, संतोष यादव, नीरज तिवारी, रामेश्वर यादव, विनोद सिंह, रमेश, विवेक यादव, अनुराग यादव, सुभम यादव, बबलू यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट