डलमऊ (रायबरेली)। डीएम द्वारा तहसील के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें रजिस्ट्रार कानूनगो दफ्तर में वरासत आदि अंकित ना होने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई तथा आवंटन पत्रावली में पट्टाधारकों की पात्रता की जांच के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया।
डीएम संजय खत्री ने तहसील डलमऊ के रजिस्ट्रार कानूनगो दफ्तर का औचक निरीक्षण करते हुए नायब तहसीलदार न्यायालय लगभग एक वर्षों से लंबित लापता व्यक्ति की वरासत का निर्णय ना होने पर स्पष्टीकरण मांगा गया। वही रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा 86 रजिस्टर में वरासत आदि के आदेश अंकित ना होने पर फटकार लगाई और कहा कई बार अभियान के बावजूद भी अब तक वरासत अंकित नहीं किए गए हैं। जिसकी जांच कर स्पष्टीकरण के लिए तहसीलदार डलमऊ को निर्देशित किया गया। आवंटन पत्रावली इंडेक्स रजिस्टर नाव बनाने के कारण नाराजगी जताई और तहसील क्षेत्र के कांधरपुर ग्राम सभा में वर्ष 2018 में किए गए आवासीय आवंटन में पट्टाधारकों के पात्रता की जांच के लिए मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश तहसीलदार को दिए गए। डीएम संजय खत्री के निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे क्षेत्रीय लेखपाल संघ के पास जाकर डीएम ने लेखपालों की समस्याएं जानी और लेखपालों के बैठने के लिए कुछ ना होने के कारण एसडीएम डलमऊ को एस्टीमेट बनाकर प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया। तहसील में तैनात महिला क्षेत्रीय लेखपालों के लिए प्रसाधन की सुविधा ना होने की शिकायत लेखपाल संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति ने जिलाधिकारी से की, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल निराकरण के लिए तहसील सभागार में बने प्रसाधन की चाबी लेखपाल संघ को सुपुर्द करने के लिए तहसीलदार डलमऊ को निर्देश दिया। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ का भी निरीक्षण किया गया। जहां पर जननी सुरक्षा योजना दवा का स्टॉक रजिस्टर एवं डॉक्टरों के साथ कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका साफ-सफाई का निरीक्षण किया।