लक्ष्य के हिसाब से प्रगति न होने पर लगी फटकार

66
जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक करते डीएम

रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न पाये जाने पर कई एमओआईसी कड़ी फटकार लगाई। एमओआईसी चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य कार्यक्रम में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाई जाये तथा जननी सुरक्षा योजना भुगतान के लाभार्थियों व आशाओं को ससमय भुगतान करें साथ शत-प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंनें कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी यह देखे की भुगतान व्यय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो साथ ही वित्तीय नियमों की अनदेखी न हों। उन्होंने कहा कि भुगतान सम्बन्धी कार्यों में विशेष सर्तकता बरते नियमों की अनदेखी न हो।
उन्होंने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि अपने विभाग के लेखाधिकारी से सभी एमओआईसी को वित्तीय नियमों की महत्वपूर्ण जानकारियां दें दे। एमओआईसी क्षेत्र में कार्य कर रही आशाओं व एएनएम को कार्यों पर पूरी तरह से नजर रखे तथा उनके कार्यों की निरन्तर समीक्षा भी करते रहें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति अधिक जागरूकता बढ़े। बैठक में सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से बीपीएम व एमसीटीएस आॅपरेटर के सम्बन्ध में भी चर्चा करके उचित दिशा-निर्देश दिये गये। डीएम ने कहा कि नियमित टीकाकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि टीकाकरण से सम्बन्धित कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई पडे तथा नियमित टीकाकरण से फील्ड वर्कर को भी जोड़ा जाये। आशा, एएनएम आदि द्वारा नियमित टीकाकरण की बैठक पूर्व में ही होती है तथा कार्य योजना का भली-भांति क्रियान्वयन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आशाओं, एएनएम जो उत्कृष्ट कार्य करती है जिन्हें जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाता है। शासी निकाय समिति द्वारा जो कार्यक्रम योजनाए समयबद्ध हैं उन्हें समयबद्ध तरीके से कार्यों में रूचि लेकर पूरा किया जाये। जेएसवाई का खर्च सरकार की मंशा के अनुरूप खर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लाये। सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु धन की कोई कमी नहीं है। खर्च न करना यह ठीक नहीं है। सरकार धन देती है कि खर्चा कर शासकीय कार्यों के क्रियान्वयन में अपेक्षित गति मिले। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि योजनान्तर्गत जो कार्य कराये जा रहे हैं वह शासन की मंशा के अनुरूप कराये। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीके सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित सभी एमओआईसी समस्त सीएचसी के अधीक्षक आदि भी उपस्थित रहे।

Previous articleनहीं पहुंचे बीएसए और डीआईओएस, मांगा स्पष्टीकरण
Next articleएसओ गुरुबख्शगंज की सेवाओं से बढ़ा पुलिस का मान