लगातार हो रही बारिश ने मचाई तबाही,ग्रामीणों के घरों में घुसा पानी,मौके पर पहुँची ईओ डलमऊ

77

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है आलम यह है कि क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से लोगों के कच्चे बने घर गिरना शुरू हो गए हैं और क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से बिजली की व्यवस्था भी पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है मौसम ने क्षेत्र में इस तरह तबाही मचाई कि लोगों के घरों में पानी घुसना शुरू हो गया इसी क्रम में डलमऊ क्षेत्र के जोहवा नटकी , पूरे काशी , मुराई बाग केआदर्श नगर तथा सराय दिलावर गांव में लगातार हो रही बारिश से घर गिरी शुरू हो गई है वहीं क्षेत्र के सराय दिलावर गांव में दारा पुत्र अवतार , सचिन पुत्र राम हर्ष , सुरेश कुमार पुत्र राम सुमेर , पूरे काशी निवासी मुलकू पासवान , जोहवा नटकी गांव में बाबू नाथ आदि के घर में बारिश का पानी घुस जाने के कारण बने कच्चे मकान गिर गये हैं ।मौके पर ईओ नगर पंचायत डलमऊ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleक्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण गौरा ग्राम सभा मे मकान गिरा
Next articleसभासद फिरोज अहमद द्वारा आर्थिक सहायता व राशन किट प्रदान की गई