लगातार हो रही बारिश से सैकड़ो मकान हुए जमींदोज

38

महराजगंज (रायबरेली)। बीते दो दिनों से हो रही झमाझम बारिष के चलते जहां एक ओर क्षेत्र की सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है वहीं ज्यादा बारिष होने से धान की अगेती फसल को भारी नुकसान हुआ है। लगातार हो रही बारिष से क्षेत्र के सैकड़ो मकान धराषायी हो गये हैं। मकान गिरने से प्रभावित परिवारों को छत की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। मामले में उपजिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपालों को भेजकर मकान गिरने वालों को चिन्हित कर उन्हे शासन की ओर से आने वाली सहायता जल्द उपलब्ध करायी जायेगी।

बताते चलें कि दो दिनों से हो रही बारिष के चलते विकास खण्ड महराजगंज के हिलहा गांव में कुसुम पत्नी बब्बू, राम प्रसाद पुत्र छीटू, सियालली पत्नी रामनरेष, रामबरन पुत्र सहदेव, अंकित पुत्र अंजनी, जमुरवां गांव में रामप्रताप पुत्र दुजई, राम सुमिरन पुत्र गुरू, सतगुरू पुत्र साहबदीन, विपत पुत्र रामफेर, लीलावती पत्नी सुखदेव, ग्राम सभा मांझगांव में राम सरन पुत्र बुधई, राम औतार पुत्र प्रभू, अमर नाथ पुत्र विश्राम, राम सनेही पुत्र रामकुमार, सिकन्दपुर में दुर्गाबक्ष सिंह पुत्र षिवमंगल, रामलाल पुत्र पितई, भोला प्रसाद पुत्र अहोरवादीन, बुधई पुत्र माता प्रसाद, श्यामलाल पुत्र रामचरन, दूलम पुत्र श्याम बिहारी, रामदीन पुत्र बुधई, समर बहादुर सिंह पुत्र सत्य नरायन, सुरेष कुमार पुत्र जगन्नाथ, गुरूबक्ष पुत्र परीदीन, लल्ला पुत्र सुखदेव, माताफेर पुत्र प्रसाद, गीता सिंह पत्नी स्व0 जगदीष, प्रकाषिनी पत्नी ओम प्रकाष, नसीर पुत्र बसीर, रामहेत पुत्र सुखराम, अयोध्या प्रसाद पुत्र नारायन, सत्नसरन पुत्र राज बहादुर, षिवबालक गुप्ता पुत्र हीरा लाल, रिंकू पुत्र राम सुमिरन, पूरे अहलादी मजरे मऊ गांव में दुःखी पुत्र रेवती के अलावां विकास खण्ड अमावां क्षेत्र के पहरेमऊ में रामकुमार पुत्र औसान, घुरई फकीर पुत्र बाबू, छोटेलाल पुत्र राजाराम, बहादुर नगर में रामबालक पुत्र कन्धई, रामकिषोर पुत्र रामजस, राजकरन पुत्र छोटेलाल, षिवहरी सिंह पुत्र कन्हैया बक्ष सिंह, राजवती सिंह पत्नी गौरीषंकर सिंह, खैरहना गांव में कमला देवी पत्नी दिनेष कुमार, मीना पत्नी राजेन्द्र, राममनी पुत्र जगदेव, रज्जब अली पुत्र अलादीन, छोटेलाल, बघैल गांव में रामचन्द्र पुत्र दसउ, रामबक्ष पुत्र राम भरोसे, रामखेलावन पुत्र भगई, रामहर्ष पुत्र कृपाल, सुमन पत्नी नन्हू, पहरावां में हरिष्चन्द्र पुत्र रामसुचित, राम सुमिरन पुत्र राअधार, रामसुख पुत्र रामहर्ष, रमेष कुमार पुत्र रामकुमार, रामकली पत्नी चन्द्रभूषन, किरसन , दिनेष कुमार पुत्र रामकुमार, बदई पुत्र चन्दी, सारीपुर गावं में राजकुमार पुत्र रामगुलाम, नरायनपुर गावं में रामफेर पुत्र औसान, दषरथ पुत्र लल्लूू, हरिष्चन्द्र पुत्र दयाराम, मंगल पुत्र परमेष्वर, गंगा प्रसाद पुत्र बजरंगी आदि लोगो के कच्चे मकान धराषायी हो गये।

दीवाल गिरने से दो मासूम गम्भीर

लगातार हो रही बारिष के चलते कोतवाली क्षेत्र के सन्तोषपुर मजरे जनई गांव निवासी बृजभूषन के घर की कच्ची दीवाल गिरने से उसके दो मासूम बच्चे मलबे में दब गये। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल अंजली 4 वर्ष का इलाज महराजगंज अस्पताल में चल रहा है वहीं षिवांष 3 वर्ष की हालत गम्भीर होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये।

अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleलगातार बारिश से दर्जनो लोगों के घर गिरे
Next articleनवरात्रि व दशहरे को लेकर पीस कमेटी हुई संपन्न