डलमऊ रायबरेली – तहसील क्षेत्र के थुलरई गांव के पास लगातार दूसरे दिन भी एक मोर की मौत होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं ग्रामीण लगातार दूसरे दिन भी मृत पाए गए मोर से पक्षियों में किसी गंभीर बीमारी की आशंका जता रहे है मंगलवार को थुलरई गांव के करीब एक बाग में सुबह एक मोर का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया था। राष्ट्रीय पक्षी मोर के मरने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना वन कर्मियों को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी बृजेश कुमार ने मोर के शव को कब्जे में लेकर वहीं अंतिम संस्कार करवा दिया था और मोर की मौत का कारण स्वाभाविक बताया था। लेकिन बुधवार को एक बार फिर सुबह उसी बाग में एक अन्य मोर का शव मिलने से ग्रामीण दहशत में हो गए वहीं ग्रामीण बिंदु शुक्ला ने बताया कि सुबह उनके दरवाजे मोर बीमार अवस्था में पडा हुआ था जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई ग्रामीण श्री मणि मिश्रा, हरिकेश सिंह, पम्मू शुक्ला, आदि ने बताया कि लगातार दूसरे दिन भी मोर की मौत किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा कर रही है हो सकता है पक्षियों के किसी गंभीर बीमारी की वजह से लगातार मोर की मौत हुई है। वही बृजेश कुमार से इस बाबत जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मोर के शव को पीएम के लिए भेजा गया था जगतपुर पशुचिकित्साधिकारी अशोक वर्मा के द्वारा मोर के शव का पीएम किया गया है और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट