लाक डाउन का कड़ाई से पालन कराएं – आई जी व कमिश्नर

333

डलमऊ रायबरेली – कमिश्नर व आईजी के द्वारा डलमऊ के गंगा घाट अस्पताल गौशाला व अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया व संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कड़ी फटकार लगाई व आज रविवार को कमिश्नर एवं आईजी लखनऊ जोन एस के भगत ने डलमऊ के विभिन्न घाटों अस्पतालों कोतवाली तहसील गौशाला का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव को क्षेत्र के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह को राहत सामग्री वितरण के संबंध में सही जानकारी न देने पर कमिश्नर ने कड़ी फटकार लगाई कमिश्नर ने डलमऊ के सड़क घाट का भी निरीक्षण किया जहां पर नमामि गंगे योजना के तहत घाटों के सौंदर्यीकरण के काम को भी देखा एवं घाटों की साफ-सफाई के लिए भी निर्देशित किया। मुराई बाग चौराहे का भी बारीकी से निरीक्षण किया कोतवाली प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया डलमऊ कोतवाली के निरीक्षण के दौरान आईजी ने पुलिस कर्मियों को सुरक्षा संबंधी विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया कि यदि कोई अपराधी आता है तो उसको अलग गाड़ी से ले जाएं वह किसी पुलिसकर्मी के संपर्क में ना आए। कमिश्नर ने डलमऊ के अंबेडकर पुल का भी निरीक्षण किया। जहां पर फतेहपुर की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी एवं जांच के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी श्री राम क्षेत्राधिकारी आर पी शाही सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

https://youtu.be/W0Ka1n1KJzQ

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब लाॅकडाउन के बीच गूंज उठी शहनाई ,लॉक डाउन के नियमो का किया गया पालन
Next articleमुख्यमन्त्री से कोरोना योद्धा एनएचएम संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने की माँग हुई तेज