लालगंज कस्बे मे चौराहों के गढ्ढों को भरने के लिए नींद से जागा विभाग

201

व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए हरकत में आया विभाग

रायबरेली (लालगंज)। गुरबख्श गंज चौराहा मेंवाहनों के भारी जाम लगा रहता है जिस को लेकर आज ताजा मामला देखने को मिला लगभग 2 घंटे तक कस्बे में जाम से जूझते रहे कस्बे वासी व राहगीर इसी को देखते हुए कस्बे के व्यापार मंडल ने भारी आक्रोश जताते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को चेतावनी देते हुए कहां है कि 2 दिन के अंदर अगर इसकी मरम्मत नहीं की जाती है तो हम लोग एक बड़े आंदोलन को छोड़ेंगे इसी के मामले में उप जिला अधिकारी लालगंज से मिलने की कोशिश की गई पर व्यापारियों की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी जिसको लेकर और आक्रोश बढ़ता रहा इस मामले की जानकारी लालगंज कोतवाली पुलिस को होती है तो आनन-फानन में हाइड्रा को बुलाकर भारी वाहन को खिंचवा कर मार्ग को खाली कराया जाता है उसके बाद पुनः अपनी रफ्तार के साथ कस्बा रफतार भरता है व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा है कि 2 साल से यह गड्ढा यहां बना हुआ है और जब भी ज्यादा दिक्कत होती है तो सिर्फ गड्ढे में पैचिंग करके खानापूर्ति कर दी जाती है इसी आक्रोश में व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने पीडब्ल्यूडी एवं एसडीएम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए चौराहे के व्यापारियों का कहना है कि इस गड्ढे के कारण दुर्घटना का काफी डर बना रहता है कभी टायर फटता है तो कभी गिट्टी उछल कर लगने का डर बना रहता है जिसकी वजह से कई लोग घायल भी हो चुके हैं तो आसपास के दुकानदारों में यह भय बना रहता है कि कब कोई बड़ा हादसा ना हो जाए।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleबीमा का पैसा नही मिला तो बहु पर मिट्टी का तेल डाल लगाई आग
Next articleमहिला मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए चला मतदाता जागरूकता अभियान