लालगंज तहसील में अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन

54

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र तहसील परिसर में आक्रोशित वकीलों ने किया धरना प्रदर्शन वकीलों ने तहसील परिसर के बगल में बना सभागार जो कभी दूरदर्शन रिले केंद्र हुआ करता था। अब वह तहसील का हिस्सा होने के कारण वकीलों ने साइकिल स्टैंड और गवाहों के लिए सभागार बनाने की एसडीएम जीत लाल सैनी से मांग की थी। आपको बता दें आज सुबह आक्रोशित वकीलों ने तहसील परिसर के बगल में बना दूरदर्शन रिले केंद्र जब खाली हो गया तो वकीलों ने लगातार लालगंज एसडीएम जीत लाल सैनी से मांग की थी कि वह कभी साइकिल स्टैंड और गवाहों की लिए सभागार हुआ करता था इसलिए अब वह खाली हो गया है। तो हम लोगों को साइकिल स्टैंड और गवाहों के लिए सभागार बनाने की अनुमति दें लेकिन वही एसडीएम जीत लाल सैनी के द्वारा वह सीओ लालगंज का कार्यालय बना दिया गया, जिससे लालगंज के वकील आक्रोशित हो गए और वह धरना प्रदर्शन करने लगे। वह मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने वकीलों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम आप लोगों की समस्या का जल्द से जल्द उच्च अधिकारियों के द्वारा से बात करके समाधान का माध्यम बनकर एस डी एम , सी ओ और वकीलों के बीच बैठकर वार्तालाप की गई लेकिन वकीलों के अध्यक्ष ने कहा है कि निर्णायक फैसला आगामी 16 तारीख को होगा जब तक हम सभी अधिवक्ताओं से बैठकर के बात न कर ले।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleछात्राओं ने कर्मचारियों को राखी बांध रक्षा का वचन लिया
Next articleराइजिंग चाइल्ड में बच्चों ने धूमधाम से रक्षाबंधन पर्व मनाया