लूट और चोरियां करने वाले शातिर चोर चढे़ पुलिस के हत्थे

145

गदागंज (रायबरेली)।- थाना गदागंज रायबरेली पुलिस टीम द्वारा लूट व चोरियों का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

दिनाँक 31 अगस्त को छंगू पुत्र रामसनेही निवासी पूरे भोपाल सिंह मजरे गौरा हरदो थाना गदागंज रायबरेली द्वारा लिखित शिकायत देकर बताया कि आज रात में 2 बजे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मेरे घर में घुसकर 1700 रूपये व 04 साड़ी 01 अदद मोबाइल फोन चोरी किया गया ।

दूसरी घटना में दिनांक 23 सितम्बर 2019 को वादिनी विन्दादेई पत्नी जगन्नाथ मौर्या निवासी गोविन्दपुर माधव थाना गदागंज रायबरेली ने तहरीर में बताया कि 22 सितम्बर 2019 की रात में लगभग 11 बजे 02 अज्ञात लोग मेरे पर में घुस आये जिससे मेरी नीद अचानक खुल गयी। मेरे द्वारा उनका विरोध करने पर उन लोगों द्वारा मुझे मारा पीटा गया तभा मेरी नाक की कील छीन ली और घर के अन्दर से चांदी की 07 जोड़ी पायल तथा 1000 रूपये लेकर भाग गये।

तीसरी घटना दिनांक 23 सितम्बर 2019 को वादिनी बबली पत्नी रामहनेही निवासी नकटीनारी मजरे सुट्ठा हरदो थाना गदागंज रायबरेली द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित शिकायत देकर बताया कि आज दिनांक 23 – 09 – 2019 की रात में लगभग 02 बजे मै सो रही थी कि आहट सुनकर मेरी नीद खुल गयी तो देखा कि राधेश्याम और किशोर मेरे घर में लगी मोटर खोल रहे है।मैने शोर मचाया तो घर में खड़ी मेरी साइकिल को लेकर भाग गये ।इन सभी वादियों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।23 सितम्बर को मुखबिरखास की सूचना पर धर्मापुर कैली तिराहा से किशोर चौबे पुत्र अज्ञात निवासी नारीनकटी थाना गदागंज रायबरेली व राधेश्याम पुत्र राजकुमार निवासी नारीनकटी थाना गदागंज रायबरेली दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।जिनके कब्जे से चोरी की 01 अदद साइकिल ,01 अदद नाक की कील,01 जोड़ी पायल,1500 रूपये नकद बरामद किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार यादव, प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज शरद,उपनिरीक्षक संजय गुप्ता,मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार व आरक्षी शिवकुमार थाना गदागंज रायबरेली शामिल रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleभाकपा (माले ) के कार्यकर्ताओं ने दिया तहसील पर धरना
Next articleचोरो के हौसले बुलंद गल्ला व्यवसाई की दुकान से उड़ाए 45 हजार रुपए