लेखपालों द्वारा कलम बंद हड़ताल से सरकारी काम हुआ ठप्प

36

महाराजगंज (रायबरेली)। लेखपालों द्वारा अपनी मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल पर जाने से किसानों को जहां धान बेचने हेतु खतौनी व रजिस्ट्रेशन में रिपोर्ट न लगने से असुविधा हो रही है वहीं आमजन भी आय ,जाति, निवास आदि जैसे प्रमाापत्र पत्र न बनने से परेशान हैं। वहीं लेखपालों ने अपनी मांगे पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही है।

बताते चलें कि लेखपालों ने आज दूसरे दिन भी तहसील में धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक उनकी सभी मांगों को लेकर सरकार द्वारा शासनादेश जारी नहीं किया जाता हड़ताल जारी रहेगी। वहीं तहसील परिसर में आज भी दूर-दूर से खसरा- खतौनी लेने आए किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। तथा आय जाति निवास प्रमाण पत्थर जैसे आवेदन लंबित होने व धान की लेवी शुरू होने पर लेखपालों की हड़ताल से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तहसील परिसर में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान ने साथियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अब हमें आश्वासन नहीं बल्कि शासनादेश चाहिए। वहीं महामंत्री ओम प्रकाश ने कहा कि 10 तारीख से कार्य बहिष्कार के क्रम में आज दूसरा दिन है यहां तीन दिन धरना प्रदर्शन तहसील पर चलेगा इसके उपरांत हम लोग शुक्रवार से 26 तारीख तक जिलाधिकारी मुख्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे और इसके उपरांत भी हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 27 तारीख को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर आद्या प्रसाद ,प्रीति गुप्ता ,संगीता यादव ,अर्चना ,प्रतिमा ,राजाराम, झब्बू राम, शिव कंठ गुप्ता ,राजेश कुमार ,विपिन मौर्य, राकेश यादव, विवेक सिंह सहित सभी लेखपाल मौजूद रहे।

अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधान द्वारा ड्रेस का किया गया वितरण
Next articleआवारा मवेशी को लेकर आपस ही में भिड़े ग्रामीण