लोकगीत एवं आल्हा गायकों की सजेगी महफिल

53

लालगंज) रायबरेली – इंडियन पोटास लिमिटेड एवं भारतीय सांस्कृतिक मंडल नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान मे सरैला गांव मे अखिल भारतीय आल्हा एवं लोकगीत महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 19 एवं 20 जनवरी को होने जा रहा है।इंडियन पोटाष लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक राजेश तिवारी एवं भारतीय सांस्कृतिक मंडल के उपाध्यक्ष एसके महाजन के निर्देषन मे यह कार्यक्रम भारतीय सांस्कृति मंडल के सचिव सुनील कुमार दीक्षित की देखरेख एवं व्यवस्था मे हो रहा है।आल्हा एवं लोकगीत महोत्सव मे नामचीन कलाकारों के द्वारा अपनी कला का प्रदर्षन किया जायेगा।19 जनवरी के कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि डा0 वाईपी सिंह संयुक्त निदेशक संस्कृति निर्देशालय लखनऊ की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।अध्यक्षता पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय करेंगे।साथ ही गरिमामयी मौजूदगी आईपीएस एपी सिंह की भी रहेगी।विषिष्ट अतिथि के रूप मे पीसीएस अधिकारी प्रमोद झा,कपिलदेव मिश्रा साथ ही तहसीलदार विदुशी सिंह भी रहेंगी।20 जनवरी के कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी फतेहपुर पप्पू गुप्ता अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक उन्नाव के अध्यक्ष मदन मिश्रा विषिष्ट अतिथि के रूप मे लालगंज मे पूर्व मे एसडीएम रहे दिलीप कुमार त्रिगुणायत,उप निदेशक मंडी परिषद प्रयागराज एवं पीसीएस विजयशंकर तिवारी शिरकत करेंगे ग्राम प्रधान रामकिशोर स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम की देखरेख करेंगे। सुनील दीक्षित ने लोगों से आल्हा महोत्सव मे पहुंचकर आल्हा गायन सुनने की अपील की है।अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleठंड में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया आयोजित
Next articleअनियंत्रित ट्रक पलटने से क्लीनर ड्राइवर जख्मी