लोकतंत्र सेनानी मदन लाल बाजपेई नही रहे, शरीर पंचतत्व में हुआ विलीन

159

जगतपुर(रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के हरदीटीकर निवासी लोकतंत्र सेनानी मदन लाल बाजपेई का आज सुबह निधन हो गया। लोकतंत्र सेनानी मदन लाल बाजपेई जी जबरिया नसबंदी का विरोध करने के जुर्म में 6 अक्टूबर 1976 को अपराध संख्या 766 धारा 43 डी आई आर के तहत निरुद्ध कर जेल भेजा गया था, और 8 फरवरी 1977 को रिहा किया गया था।मदन लाल की पत्नी परमेश्वरी देवी का निधन 8 वर्ष पूर्व हो चुका है इनके पुत्र गंगा शंकर बाजपेई ने पिता को मुखाग्नि दी पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ गोकना घाट के गंगा तट पर नायब तहसीलदार ऊंचाहार पवन कुमार शर्मा एवं ऊंचाहार प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह फोर्स के साथ के गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंत्येष्टि की गई।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल के संस्थापक सदस्य कुवर विवेक सिंह की पुण्यतिथि व छात्र छात्राओं की विदाई समारोह का हुआ आयोजन
Next articleजब पत्नी ने अपने पति ,ससुर व परिजनों पर अपने बेटे के अपरहण का लगाया आरोप