लोगों को दी गई दी गई “आयुष्मान भारत” की जानकारी

105

सताँव(रायबरेली)। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी अनेक महत्वाकाँक्षी योजनाओं व कार्यक्रमों से आम लोगों को लाभान्वित कराने एवं जन जारूकता पैदा करने के लिए गुरुवार को जतुवा टप्पा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि पधारे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह (पप्पू लोहिया) ने शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होने “आयुष्मान भारत” नाम से चल रही खास स्वास्थ्य सेवा की विस्तार से जानकारी दी और लोगों से अपील की कि वे इससे लाभ उठायें। उल्लेखनीय है कि सरकार की अपेक्षानुरूप स्वास्थ्य सेवाओं के प्रचार-प्रसार व उनसे अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुंचाने की मंशा से 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक समूचे प्रदेश में विशेष स्वास्थ्य सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।इसी के तहत जतुवा टप्पा में यह शिविर आयोजित किया गया।शिविर में विभिन्न बीमारियों से सम्बन्धित स्टाल अलग-अलग लगाये गये थे।सभी स्टाल्स पर रोगियों का पंजीकरण किया गया और उन्हे दवायें दी गयीं।इनमें कुष्ठ रोग,संचारी रोग,परिवार कल्याण के अलावा टीकाकरण काउन्टर पर भीड़ देखी गयी। शिविर में आयुर्वेदिक,होम्योपैथिक व आयुष चिकित्सा की विधिवत जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी।केन्द्र सरकार की बहुप्रचारित स्वास्थ्य सेवा “आयुष्मान भारत” का स्टाल खास आकर्षण का केन्द्र रहा।शिविर में नोडल आफीसर डिप्टी सी.एम.ओ. डा.सन्तोष कुमार चक समेत अनेक जन प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।अन्त में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Previous articleडीएम-एसपी ने लिया मोहर्रम के जुलूस की तैयारियों का जायजा
Next articleलोहिया वाहिनी ने किया कार्यकारिणी का विस्तार