वन विभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ों पर चल रहा आरा वीडियो वायरल होने से पुलिस व वन विभाग में मचा हड़कंप मौके पर पहुंचे

126

लालगंज,रायबरेली। सरेनी थाना क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान तेजी से हो रही है आए दिन कहीं ना कहीं कटान चलती रहती वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से हरे पेड़ों पर चलता आरा ग्रामीणों की सूचना पर हरकत में आई पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पकडी लकडी अवैध रूप से लकड़ी कटाने में जुटे माफियाओं को सरेनी पुलिस व वन विभाग कर्मियों ने पकड़ा लेकिन थाने ले जाते जाते जाने क्या हुआ कि मौके पर मुकदमा दर्ज कराने की धौस दिखाने वालों के सुर बदल गए।मीडिया के पूंछने पर वह परमिट के आधार पर पेंड़ काटे जाने की बात कहने लगे लेकिन हरे पेंड़ो का परमिट किस तरह से जारी हुआ इस बात पर वह कट्टी साध गए। मामला सरांय बैरिहाखेड़ा का है जहां अवैध तरीके से हरे पेंड़ काटे जा रहे थे। मामले की शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस से की। मौके पर सरेनी पुलिस व वन विभाग कर्मी पहुंचे तों अपने को ठेकेदार बताने वाले परमिट दिखाने लगे। लेकिन मौके पर हरे पेंड़ कटे पड़े होने की बात पर वह जवाब नही दे सके। इस पर पुलिस कई लोगों को पकड़ कर सरेनी थाने ले आई। लेकिन देर शाम तक अवैध कटाने के मामले का मुकदमा दर्ज नही हो सका था। इस बाबत जब क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह से पूंछा गया तो उनका कहना था कि मामला उनके संज्ञान में ही नही है। वह सरेनी पुलिस से मामले की जानकारी करने के बाद ही कुछ बता सकते हैं।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleभाजपा के वरिष्ठ नेता की पत्नी के निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जताया शोक
Next articleकिसानों के ऊपर मुकदमा वापस न हुआ तो बजा देंगे ईट से ईट:जलालुद्दीन