वरासत अभियान की हुई शुरूआत,15 दिसम्बर से 15 फरवरी तक चलेगा अभियान

27

महराजगंज रायबरेली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विशेष वरासत अभियान की शुरूआत की गयी है। यह अभियान 15 दिसम्बर से 15 फरवरी तक दो माह तक अनवरत चलेगा जिसमें इधर उधर सालो से भटक रहे मृतक काश्तकारों के परिजन अपनी अपनी वरासत के लिए लेखपाल से मिलकर अथवा आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन वरासतों में विवाद की स्थिति है को छोड़कर सभी वरासत दो माह में दर्ज करने के सख्त आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये हैं।।
विशेष वरासत अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए महराजगंज तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वरासत के लिए अभियान चलाकर ग्रामवार लेखपालों द्वारा 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक सर्वे कर वरासत हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त कर आवेदन आनलाइन भरने की प्रक्रिया की जाएगी। 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक लेखपालों द्वारा आनलाइन आवेदनों की जांच प्रक्रिया पांच कार्यदिवस में पूरी कर आवेदन राजस्व निरीक्षक को अग्रसारित किया जाएगा। 16 जनवरी से 31 जनवरी तक राजस्व निरीक्षकों द्वारा जांच एवं आदेश पारित करने की प्रक्रिया की जायेगी। राजस्व निरीक्षक कार्यालय द्वारा राजस्व निरीक्षक के नामांतरण आदेश को आर-6 (नामांतरण बही) में दर्ज करने के पश्चात खतौनी की प्रविश्टियों को भूलेख साफ्टवेयर में अंकित करने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं 1 फरवरी से 7फरवरी 2021तक ग्राम वार यह सुनिश्चित किया जाना है कि निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई प्रकरण दर्ज होने से शेष तो नहीं रह गया है। तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वरासत के मामलों के लिए लेखपाल को प्रार्थना पत्र देकर या आवेदक स्वयं आनलाइन अथवा सहज जनसेवा केंद्र पर राजस्व परिषद की वेबसाइट पर भी आवेदक अपना आवेदन पंजीकरण करा सकते हैं।मुख्यमंत्री की इस पहल से वर्षाे से वरासत के लिए भटक रहे लोगो को राहत मिलेगी।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleछात्र छात्राओं के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने करी अपनी जीवनलीला समाप्त