वायु प्रदूषण की मार से बेहाल मोहल्लेवासी

84

रायबरेली। शहरों में बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान है, स्वच्छ हवा के लिए लाख प्रयत्न कर रहे है।प्रशासन भी काफी प्रयास कर रहा है।किसानों को पराली या सुखी फसल को जलाने पर भी पाबन्दी लगा दी है।किंतु वहीं शहर के सबसे पाश इलाके राजकीय कालोनी में कई दिनों से टावर के जनरेटर से भारी मात्रा में काला धुआं निकल रहा है।जिस पर किसी भी अधिकारी या जिम्मेदार की नजर नही पड़ रही है।इस काले धुंए के गुबार से मोहल्ले वासी बहुत परेशान है।उनका कहना है कि इस विषैले धुंए से सांस लेना दूभर हो रहा है,अगर इसी तरह रहा तो पूरा मोहल्ला बीमारी का शिकार हो जाएगा।डीजल चालित जेनरेटर से निकलने वाले धुएं में कार्बन मोनोऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और मिथेन जैसी हानिकारक गैसें होती हैं। ये न केवल आबोहवा को जहरीला बनाती हैं बल्कि श्वास रोगों को भी जन्म देती हैं।इस ओर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी भी ध्यान नही दे रहे है।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleडीएम व एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने दी ईद-उल-फि़तर की बधाई
Next articleसंपूर्ण समाधान दिवस में 254 मामले आये 2 का निस्तारण