कुण्डवल से कठगर को जोड़ती लबालब भरी सडक़
लालगंज-रायबरेली ब्लॉक डलमऊ के सरेनी विधान सभा क्षेत्र के चौकी नरपतगंज ग्राम पंचायत कुण्डवल से निकलने वाली सड़क कठगर में रायबरेली डलमऊ मार्ग से पूरे बदाई को जोड़ती है इसी से होकर लालगंज रायबरेली मार्ग को जोड़ती है।यह सड़क ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य सड़कों में से एक है जिसपर रात दिन आवागमन बना रहता है। कुण्डवल गांव के अंदर एक किलोमीटर की सड़क गायब हो चुकी है। घरों से निकलने वाले गंदे पानी से सड़क डूबी रहती है। आये दिन दुर्घटना होती रहती है। ग्राम प्रधान मीनू श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त सड़क के लिए स्थानीय विधायक से लेकर जिलाधिकारी महोदय तक का कई बार जानकारी दी गई किंतु समस्या से निजात नहीं मिल सकी है। प्रधान ने बताया की अब ग्राम पंचायत निधि से टुकड़ों में सड़क के किनारे नाली निर्माण करा रही हूं ताकि जलभराव न हो। लेकिन इस मुद्दे पर ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत निधि से नाली पांच साल में भी बन पाना मुश्किल है। क्योंकि यह समस्या कोई एक दिन की नहीं विगत 15-20 वर्षों से है।ग्रामीणों में आक्रोश है कि आवागमन बाहुल्य इस रोड पर न तो पी डब्ल्यू ड़ी का ध्यान जाता है न अन्य सक्षम अधिकारी का। गांव के ही गजानन श्रीवास्तव, न्याजू पठान, देबी शंकर तिवारी, राम शंकर वर्मा का कहना है कि समस्या इतनी प्रबल है कि आज भी गांव के अंदर एक किलोमीटर पैदल चलना मुश्किल है।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट