बछरावां (रायबरेली)। जनपद के बछरावां विधान सभा से विधायक व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश रावत और हरचंदपुर विधान सभा से विधायक राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर जनपद के विकास के विषय में विस्तार से चर्चा की और पूर्वांचल विकास निधि से विकास कराने के लिए मांग करते हुए बताया कि पड़ोस के जनपद अमेठी व बाराबंकी में पूर्वांचल विकास निधि से विकास किया जाता है। जबकि रायबरेली अति पिछड़ा जिला होने के बाद भी यहां पर पूर्वांचल विकास निधि से कोई कार्य नहीं कराया जाता है, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल आश्वस्त करते हुए कहा कि पूर्वांचल विकास निधि नहीं अपितु रायबरेली जनपद के विकास के लिए उससे भी अच्छी कोई निधि है तो उससे विकास कराया जाएगा। राम नरेश रावत व राकेश सिंह ने सामूहिक रूप से दिए गए पत्र में मुख्यमंत्री को बताया है कि रायबरेली अति पिछड़ा जिला है जिसकी सडक़े अच्छी नहीं हैं, शैक्षिक स्तर बहुत कमजोर है, विकास के मामले में यह मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनपद की मूलभूत सुविधाओं व जन समस्याओं से परिचित कराते हुए दोनों विधायकों ने प्रमुख समस्याओं से भी अवगत कराया। विधायक राम नरेश रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली जनपद के लिए पूर्वांचल निधि से भी अच्छी निधियों को लगाकर विकास कराने का आश्वासन दिया है। जनपद में अच्छे शैक्षिक संस्थान अच्छी सडक़ें व सभी मूलभूत सुविधाओं से सर्वांगीण विकास कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की मदद का आश्वासन दिया है।