विद्युत कर्मचारी पर अवैध वसूली का आरोप

25

डलमऊ रायबरेली – विद्युत उप केंद्र महुआ हार डलमऊ में तैनात कर्मचारी पर फिर से एक बार डलमऊ तहसील क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने क्षेत्रीय विधायक को शिकायती पत्र देते हुए अवैध वसूली लेने के बावजूद भी विद्युत कनेक्शन न जोड़ने का आरोप लगाया गया है वही इससे पहले एक कथित मीटर रीडर पर अवैध वसूली की शिकायत का मामला अभी अधर में लटका हुआ है और अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के नाम पर जांच करने का झुनझुना पीड़ितों को थमाया जा रहा है ।
डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे लालजी मजरे कनहा ग्राम निवासिनी विटाना देवी पत्नी स्वर्गीय बृजलाल ने रविवार को सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि महिला अत्यंत गरीब है और उसके पुत्र परदेश में भट्टे में काम करते हैं और घर में लगे घरेलू विद्युत कनेक्शन का बिल प्रति माह किया जा रहा था इसके बावजूद विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा बकाया भुगतान बताते हुए विद्युत कनेक्शन काट दिया गया जिसकी शिकायत महिला ने विद्युत उपकेंद्र डलमऊ में किया तो जांच के नाम पर गांव पहुंचे विद्युत उप केंद्र डलमऊ के कर्मचारी द्वारा कनेक्शन जोड़ने के नाम पर ₹30000 लेने के आरोप के साथ बाद कनेक्शन न जोड़ने की शिकायत क्षेत्रीय विधायक से की जिस पर क्षेत्रीय सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड डलमऊ को मामले की जांच कर निराकरण करने के लिए कहा जिस पर अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है और जांच कराई जा रही है ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleभाजपा सरकार में अन्नदाता रो रहा उनके आंसू – डॉ मनोज पांडे
Next articleमालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ की कटकर हुई मौत