बैंक पासबुक एटीएम कार्ड घर पर रखा फिर भी निकल गए पैसे
ऊंचाहार/ रायबरेली
क्षेत्र में साइबर क्राइम का लगातार हमला जारी है आए दिन किसी न किसी खाता धारक के बैंक खाते से पैसे निकाल लिए जा रहे हैं और खाताधारक को कानो कान खबर तक नहीं पहुंच रही है वह जब बैंक में पैसा निकालने जाते हैं तब उन्हें मालूम चलता है कि उनके खाते से पैसे निकाले गए हैं ऐसा ही ताजा मामला प्रकाश में आया है जब क्षेत्र के असईपुर मजरे पयागपुर नंदौरा गांव निवासिनी महिला ने अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपने बैंक खाते से 95000 हजार रुपए निकाल लेने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गांव निवासिनी देशपती पत्नी स्वर्गीय राजेश कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि बीते 15 जनवरी से 22 जनवरी के बीच उसके बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में जमा 95000 हजार रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कई बार में निकाले गए हैं। जबकि खाते की पासबुक व एटीएम कार्ड उसके पास सुरक्षित घर में रखा है। शुक्रवार को जब वह अपनी आवश्यकता के लिए बैंक पैसे निकालने गई तो उसे इस बात का पता चला। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला किसी साइबर ठगी का शिकार हुई है। प्रार्थना पत्र मिला है जांच कराई जाएगी।
अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट