विधायक का संकल्प पूरा, 27 लाख से बनेगी सड़क

84

महराजगंज (रायबरेली)। बीजेपी सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ करने की लेकर संकल्पित हैं। उज्जवला योजना, आयुष्मान बीमा योजना, जनधन, अटल पेंशन योजना, सामूहिक विवाह, निःशुल्क बिजली कनेक्शन आदि के द्वारा भाजपा सरकार जनता के विकास को लेकर तत्पर हैं। उक्त उद्गार भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने गढ़ी अतरेहटा स्थित डामरीकृत रोड का लोकार्पण करते वक्त जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र की आठ अन्य सड़कों का भी लोकार्पण किया। बताते चले की विगत कई वर्षों से क्षेत्र के लोगों को गढ़ी अतरेहटा की सड़क बनवाए जाने की मांग कर रहे थे क्यूंकि इस रोड की खस्ता हालत से लोगों को आने जाने मे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। विधान सभा चुनाव के दौरान विधायक रामनरेश रावत ने सड़क निर्माण कराए जाने का संकल्प जनता से लिए था, जिसके तहत चन्दापुर रोड से गढ़ी गांव तक 700 मीटर का डामरीकृत रोड स्वीकृत कर 27 लाख की लागत से डामरीकृत रोड का निर्माण कार्य शुरू कराया। लोकार्पण भाजपा विधायक द्वारा शनिवार को किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम गढ़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ जिसमे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद अवस्थी व सुजीत चैधरी ने विधायक का विद्यालय परिसर में माल्यार्पण किया इस दौरान ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता विद्या सागर अवस्थी, मंडल अध्यक्ष सरदार फत्तेह सिंह, अनुज मौर्य, पवन साहू, सर्वेश अवस्थी, शिवशंकर शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, विवेक पांडे, बाबादीन यादव, अतरेहटा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पप्पू यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Previous articleभाजपा के कार्यों का चिट्ठा बनायेंगे सपाई
Next articleबल श्रम रोकें और स्कूलों में कराएं ज्यादा से ज्यादा दाखिले: डाॅ. प्रीति