विधायक को सीएचसी में नहीं मिली महिला डाक्टर

204
Raebareli News : विधायक को सीएचसी में नहीं मिली महिला डाक्टर

बछरावां (रायबरेली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि में महिला डाक्टरों के न रुकने की लगातार मिल रही शिकायतों पर क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने प्रात: लगभग सात बजे अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई भी महिला डाक्टर उपस्थित नहीं रही। अस्पताल में मौजूद तीमारदारों ने बताया कि रात में कभी भी महिला डाक्टर नहीं रहती हैं। स्टाफ नर्सों के भरोसे महिला मरीजों का उपचार किया जाता है। क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने बताया कि लगातार उनके पास क्षेत्र के लोग शिकायत कर रहे थे कि सीएचसी पर रात में कोई भी महिला डाक्टर नहीं रुकती है और मरीजों के इलाज में भी लापरवाही बरती जाती है। आज सुबह जब वह अस्पताल में पहुंचे तो इमरजेंसी में तैनात डाक्टर संजीव शुक्ला मौजूद थे परंतु जनरल ओपीडी में कोई भी मरीज नहीं था। महिला वार्ड में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती थे परंतु कोई भी महिला डाक्टर नहीं उपस्थित थी। विधायक ने बताया कि उन्होंने डीएम व सीएमओ से रात में महिला डाक्टर के न रुकने की शिकायत की है। विधायक के निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष हरे कृष्ण पांडेय, एडवोकेट वीरेंद्र गौतम, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सागर, मनोज मिश्रा, सतीश तिवारी सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सीएचसी अधीक्षक डा. एके जैसल ने बताया कि रात्रि में महिला वार्ड में डा. हुमा कौशर की ड्यूटी थी, वह उपस्थित नहीं थी तो इस बारे में उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

Previous articleस्टालों से जन-जन तक पहुंचाई जा सकती हैं योजनाएं: बीएसए
Next articleशाइस्ता फातिमा ने उत्तीर्ण किया नेट परीक्षा-2018