महाराजगंज (रायबरेली)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी गांव में बिजली का उजियारा फैलाने गांव को पक्की सडक़ से जोडऩे का तथा गरीबों को छत देने का वादा पूरा करने का काम प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है जिसकी बदौलत आज महाराजगंज विकास खंड क्षेत्र के कैर गांव में 65 लोगों को सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रमाण पत्र दिए गए हैं।
यह उद्गार क्षेत्र के कैर गांव में सौभाग्य योजना के अंतर्गत आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक राम नरेश रावत अधिकारियों व क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे। कैर गांव में 65 लोगों को भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क विद्युत प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रमाण पत्र पाते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद तथा रामनरेश रावत जिंदाबाद के नारों से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो गया। अधीक्षण अभियंता पंकज श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जय सिंह, एसडीओ आशीष श्रीवास्तव, अवर अभियंता दीपक कुमार तथा सौभाग्य योजना के तहत कार्यदाई संस्था एलएनटी के मोहम्मद सिद्दीकी ने सौभाग्य योजना के तहत अनेक जानकारियां ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों को सौभाग्य योजना के तहत जागरूक किया। कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान गंगाराम ने विधायक रामनरेश रावत व अन्य अधिकारियों को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विद्यासागर अवस्थी, भूपेश मिश्रा, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, डॉ. एलपी सोनकर अधीक्षक, लाइनमैन बृजेंद्र सिंह, शत्रुघन मिश्रा आदि मौजूद रहे।