विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

114

सलोन (रायबरेली)। सलोन विकास क्षेत्र के ग्राम सभा ख़्वाजापुर में स्थित रोशन बाबा बस्ती बाबा के विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली के पहलवान मनजीत सिंह व राजस्थान के पहलवान ठाकुर जल्लाद सिंह के बीच दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।जिसमें निर्धारित समय के भीतर दिल्ली के पहलवान मनजीत सिंह ने राजस्थान के पहलवान काे पराजित कर प्रतियोगिता में रखी गई 31 हजार रुपये की राशि नगदी का प्रथम पुरस्कार अपने नाम कर लिया।दंगल में छोटे बड़े पहलवानों को मिलाकर लगभग डेढ़ दर्जन पहलवानों ने अपने कौशल का जलवा दिखाया।प्रतियोगिता के आयोजक मेला प्रबन्धक व पूर्व प्रधान सरवर शेख ने बताया कि मेले में दो दिवशीय विराट दंगल का आयोजन किया जाता है।अखाड़े में अयोध्या, राजस्थान, बनारस, दिल्ली, बिहार, नेपाल के नामी गिरामी पहलवानों ने अपना दाव पेंच दिखाया।पूर्व प्रधान सरवर शेख ने परिचय प्राप्त कर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।अच्छे बनारस और भोले बिहार के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।जिसमें अच्छे बनारस ने जीत दर्ज कर नगद तीन हजार रुपये का पुरस्कार जीता।पहलवान गिरीदास बाबा अयोध्या राजेश पहलवान दिल्ली, अमित महारष्ट्र को दो राउंड में पटककर दस हजार रुपये की राशि जीती।

इसी तरह पहलवान सिकन्दर अली गाजीपुर ने विकास पहलवान नई दिल्ली को हराया।वही फाइनल मुकाबले मनजीत पहलवान ने ठाकुर जल्लाद सिंह को कुश्ती के अखाड़े में पटखनी देकर नगद राशि 31हजार रुपये पुरष्कार जीता।रेफरी काली घटा ने सभी आमंत्रित पहलवानों को शुभकामनाएं दी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleडीएम ने अधिकारियों को, “आईजीआरएस प्रकरणों के डिफाल्टर व लम्बित प्रकरणों को तत्काल करें पूरा”
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवती झुलसी, हालत गम्भीर