विवादित स्थल पर कोर्ट के स्टे पर भी प्रधान ने रातों रात किया निर्माण कार्य

28

जायस अमेठी।अमेठी जनपद के जायस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुर्गिहा पुर मजरे कासिमपुर थाना जायस का निवासी वृद्ध रामहरख पुत्र साहब दीन ने मंगलवार को समाधान दिवस पर जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत करवाया था कि उसके और त्रिभुवन पुत्र शिवबरन निवासी कासिमपुर थाना जायस अमेठी के बीच जमीन को लेकिन मामला कोर्ट में बिचाराधीन चल रहा है कोर्ट के स्टे होने के बावजूद भी दबंगो ने उस भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।जिला अधिकारी ने एस डी एम तिलोई को पूरे प्रकरण की जाँच के लिए निर्देशित कर दिया था लेकिन रातो रात उस विवादित भूमि पर निर्माण कार्य कर छत भी डाल दी गई पीड़ित पुलिस को सूचना देता रहा लेकिन विपक्षी ग्राम सभा का वर्तमान ग्राम प्रधान होने के कारण उसकी सुनवाई नहीं हुई।
पीड़ित ने बताया कि विपक्षी दबंग होने के कारण उसकी कही सुनवाई नहीं हो रही है।

इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी तिलोई महात्मा सिंह ने बताया कि जाँच की जाएगी पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होगा अगर विवादित जमीन पर स्टे होने के बावजूद निर्माण कार्य किया गया है कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

शैलश नीलू रिपोर्ट

Previous articleजेल से दुष्कर्म आरोपी फरार होते ही सलोन पुलिस ने दबिश देकर दबोचा
Next articleवाणिज्य कर विभाग द्वारा कारोबारियों पर सर्वे एवं छापे के विरोध में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल उतरा