विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन भक्तो ने खूब चखा प्रसाद

34

तिलोई ,अमेठी

अमेठी जनपद के तहसील तिलोई पूरे राजा मे हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी आज विशाल भण्डारे का आयोजन मन्दिर परिसर मे किया गया वही मन्दिर मे भक्तो ने माथा टेकने के उपरान्त खूब चखा प्रसाद बताते चले की तिलोई तहसील के ग्राम पूरे राजा पीढी रोड पर अति प्रसिद्ध विख्यात श्री हनुमान मन्दिर सच्चा दरबार की देख भाल करने वाले रामू बाबा एव कमेटी के सदस्य शंकर दयाल जगदेव पूर्व कोटेदार बारकोट, बाबू,राधेश्याम मौर्या आदि ग्राम सभा के समस्त लोगो के अहम सहयोग से हर वर्ष एक विशाल भन्डारे का कार्यक्रम चलता चला आ रहा है वही मन्दिर परिसर मे मेले का भी आयोजन होता है।जिसमे आसपास के भक्त लोग मेले का लुप्ट उठाते है। एंव मन्दिर पर माथा टेकने के बाद प्रसाद ग्रहण करते है। ये भन्डारा सुबह से शाम तक चलता रहता है। जिसमे दूर दराज से आये हुये साधू महत्मा भजन कीर्तन करते हुये भक्तो को सही दिशा की राह वह प्रवर्चन सुनाते है। वही पर कमेटी की तरफ से भक्तो के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की जाती है। वही आज हजारो की सख्या मे बच्चे महिला पुरूष भक्त गण प्रसाद ग्रहण किया।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Previous articleहत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी पर माने परिजन किया अंतिम संस्कार
Next articleआखिर धरा गया वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाला युवक