विशाल मेला एवं कुश्ती दंगल धूमधाम से हुआ सम्पन्न

84

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के नवोदय चौराहा पर ऊसराहा बाबा हनुमानजी की मन्दिर पर हर वर्ष आयोजित होने वाला विशाल मेला एवं कुश्ती दंगल शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस दंगल में जहां दूर-दराज के नामी-गिरामी अखाड़ों के पहलवानो ने अपने जौहर दिखायें, वहीं क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने मंदिर में नतमस्तक हो अपने पारिवारिक सुखी जीवन की कामना की और आर्शिवाद लिया। दंगल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत और जिला पंचायत सदस्य ने फीता काटकर पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल की शुरुवात कारवाई।वही मेले मे सदर विधायक अदिति सिंह भी पहुँची। दंगल मे दिल्ली सुल्तानपुर, फतेहपुर, लखनऊ से आये पहलवानों के जोरदार दांव पेंच से समस्त जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वही ललित यादव दिल्ली और इन्द्रभान लखनऊ की कुश्ती जानदार रही जिसमे ललित यादव ने बाजी मारी।चन्दन सलेथु रायबरेली और राजकुमार सुल्तानपुर की कुश्ती काफी देर तक चली दोनो पहलवानों के कड़ी मेहनत मे चन्दन ने बाजी मारी। इसी प्रकार बबलू रायबरेली और राजू पहलवान सुल्तानपुर के बीच जानदार कुश्ती हुई , जिसमें राजू ने बड़ी चतुराई से अपना दांव से प्रतिद्वंद्वी को चित करके मैदान मारा। दंगल में रेफरी की राम बहादुर और पप्पू यादव ने निभाई, जबकि परिचय संचालन के काम पंकज श्रीवास्तव ने बखूबी अंजाम दिया।
दंगल में मेला आयोजक टीम के अध्यक्ष राजू मौर्या, साईं सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील मौर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन साहू ,मनीष गुप्ता, अनिल जयसवाल ,पप्पू यादव ,बल्ला प्रधान राम केदार मौर्य अतरेहटा प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव, सुरेश यादव, राजेश मौर्या, नारायण मौर्या, चंद्रभान सिंह,राजू यादव समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ 25 अक्टूबर को
Next articleजब सगा भाई ही अपने भाई का बन गया दुश्मन