विशाल होली मिलन समारोह हुआ आयोजित

33

खीरों (रायबरेली)। प्यार मोहब्बत रंग के पर्व होली के संपन्न होने के बाद होली मिलन का सिलसिला बदस्तूर जारी है सभी अपने अपने तरह से रंगो के पर्व को मनाते हैं इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में कस्बे के व्यापारियों ने बुधवार को विशाल होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया,जिसमें क्षेत्र के फगुवारो ने अपना दमखम दिखाते हुए लोगों को सराबोर किया वहीं व्यापारियों ने भी एक दूसरे के ऊपर खूब रंग गुलाल उड़ाया और कार्यक्रम का लुत्फ लिया।व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह राठौर ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है जिसमें लोग अपने सारे गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे के को गले लगाते हैं और सभी बुराइयों को खत्म कर देते हैं होली पर्व हमें कुछ अच्छा करने का मौका देती।वहीं युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अफसर खान ने कहां की हम सभी लोग मिलकर होली पर्व को मनाते हैं जिसमें सभी जाति धर्म के लोग मिलकर त्यौहार का लुफ्त उठाते हैं और आपस में मिलने मिलाने का एक अच्छा मौका होता है।इस मौके पर जीत नारायण सोनी,सुरेश सोनी,सुनील शुक्ला,भोला शुक्ला,शहीद बाबा,चांद, मुन्ना ,विकास कुमार दिनेश गुप्ता,मोहम्मद रिजवान ,नईम, शालिक राम साहू,बबलू जायसवाल, बरसाती ,वसीम,धर्मेन्द्र भारती सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य /धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट

Previous articleजवाहर नवोदय विद्यालय की दोबारा लापरवाही हुई उजागर, कक्षा 7 का छात्र बीती रात से हुआ लापता, विद्यालय जुटा मामला दबाने में
Next articleभद्दर दुपहरी में देखते ही बना जनता का उत्साह