विश्व स्वास्थ्य दिवस’पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

120

महराजगंज रायबरेली
गुरुवार को न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में महराजगंज सी.एच.सी के चिकित्सक डॉ.पवन कुमार ,डॉ.मधु अवस्थी तथा महिमा श्रीवास्तव उपस्थित रहे। जिनका स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह द्वारा किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. पवन कुमार तथा डॉ.मधु ने विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की “थीम आवर प्लेनेट आवर हेल्थ” को बताया तथा इसके महत्व को समझाते हुए पृथ्वी का हमारे स्वास्थ्य पर क्या योगदान है यह भी बताया तथा विगत वर्षों में वैश्विक महामारी कोरोना तथा अन्य गंभीर बीमारियों से बचने के उपाय भी बताएं। विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव सिंह संबोधन में बच्चों से अपने एवं पास पड़ोस के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की अपील की है। इस अवसर पर महराजगंज चिकित्सक, को-आर्डिनेटर रजनी श्रीवास्तव, मंजली अवस्थी ,भूपेंद्र शुक्ला आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleबिजली विभाग की अनदेखी हर साल किसानों को रुलाते हैं खून के आँसू
Next articleआज्ञत करणों से घर में लगी आग दो मवेशियों की मौत दो झूलसे