वीआईपी कल्चर से नही छूट रहा जिले के अधिकारियों का मोह उत्तरप्रदेश सरकार लिखे वाहनो को नही डर मुख्यमंत्री के आदेशों का

166
Similar photo

रायबरेली। प्रदेश सरकार के कई बार दिए गए निर्देशों के बाद भी अधिकारियों में वीआइपी कल्चर से मोह नही छूट रहा है।जनपद में कई विभागों के अफसरों की कारों में “उत्तर प्रदेश सरकार” लिखा मिल जाएगा।आप यदि शहर में गुजरते है तो कहीं न कहीं आपको उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कारें मिल जाएगी।इसका मुख्य कारण यह है कि शासन के निर्देश को ठेंगा दिखाना।

सरकारी अफसर जब उत्तर प्रदेश सरकार लिखकर गुजरते है तो आम नही बल्कि खास समझे जाते है।सड़के उनके लिए खाली करा दी जाती है।किंतु यदि आम आदमी अपनी कार से गुजरता है तो दुनिया भर के कानून उसी के लिए बनें है।यदि अधिकारी भी आम जनमानस की तरह वाहनों के लेकर चले तो बहुत सारी खामियों से रूबरू हो सकते है।अपितु अधिकारियो को जनता की समस्याओं से नही अपने मतलब से मतलब रखना होता है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअनियंत्रित होकर डम्फर गंगा नदी में गिरा, चालक व परिचालक की मौत, राहत व बचाव कार्य जारी
Next articleमहिला जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की मदद को सुनने वाला कोई नही