वृक्षारोपण की आवश्यकता एवं महत्व को जनमानस तक पहुंचायें : डीएम

302

भूजल सप्ताह के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में विकास भवन के महात्मा गांधी सभागार कक्ष में जनपद में मनाये जा रहे भूजल सप्ताह जिसका आयोजन 16 से 22 जुलाई तक किया जा रहा है, के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गिरते भूजल स्तर को दृष्टिगत रखते हुए गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है।  जल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों ग्राम प्रधानों समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से कहा है कि वे पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण के विभिन्न उपायों पर निरंतर चर्चा करें तथा इसके संरक्षण के सम्बन्ध में जो भी शासन के निर्देशों को अमल में लाया जाये।
उन्होंने कहा कि जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में भूजल की उपलब्धता जहां निरन्तर कम होती जा रही है वहीं इस संसाधन पर दबाव अत्यधिक में कमी के साथ-साथ कई क्षेत्रों में भूजल प्रदूषण एवं जल प्लावन की समस्याए भी सामने आयीं है। भूजल की इस समस्या का दीर्घकालीन एवं समेकित समाधान सरकार की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे तहसील, विकास खण्डों स्तर पर व स्थानीय स्कूल, कॉलेजों, शैक्षिक संस्थानों में व्यापक सहभागिता के साथ भूजल संरक्षण हेतु कार्य किया जाये। डीएम ने कहा कि भूजल संरक्षण की आवश्यकता एवं महत्व को जनमानस तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाये। प्रयास यह होना चाहिए कि आम जनता भूजल, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण के महत्व को समझे और स्वयं आगे आकर इसके संरक्षण में अपना भरपूर योगदान दें। जल सरंक्षण के कार्यों में वृहद स्तर पर भूजल जागरूकता सृजित करने के लिए सामाजिक सहभागिता के सिद्धान्त को जनपद में अपना जाने की आवश्यकता है। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि पीने के पानी की भयावह स्थिति देखकर जल के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इसे अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए संजों कर रखें, जल की सतत एवं सुरक्षित उपलब्धता के लिए भूजल प्रबन्धन एवं वर्षा जल संचयन करें। यह तभी संभव होगा जब हम पानी की बर्बादी को रोके। अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। पुराने कुएं व तालाबों को ठीक कराकर बरसात के पानी का रिचार्ज कराये। इस मौके पर ग्राम प्रधान भूपेन्द्र सिंह आदि ने अपने विचार रखें। इस मौके पर एसडीएम सदर प्रदीप वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता (आरडीए) एके राय आदि सहित कई विभागीय अधिकारी व कई ग्राम प्रधान व आमजन भी उपस्थित रहे।

Previous articleदो दिवसीय किसान मेला 24 व 25 को
Next articleरेप केआरोपी से भाजपा ने झाड़ा पल्ला