रायबरेली। स्थानीय एक होटल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बैठक आहूत कि गयी। बैठक की अध्यक्षता नए जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी सुधीर एस. हलवासिया रहे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 15 अगस्त को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की चर्चा की गई। 15 अगस्त को बूथ स्तर तक वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु सभी जिला एवं मंडल पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा 15 अगस्त को पूरे जिले में लगभग 25 हजार पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजन की जिम्मेदारी जिला महामंत्री जय तलरेजा को दी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रकृति को बचाए रखने के लिए कराया जा रहा है। पर्यावरण संतुलन इतना बिगड़ गया है कि अगर वृक्ष न लगाए गए तो आगे का दृश्य बड़ा भयावह होगा। इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। जिला प्रभारी सुधीर एस. हलवासिया ने कहाकि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कम से कम एक पेड़ ट्री गार्ड सहित अपने घरों के निकट लगाए और उसकी देख-रेख करें जैसे अपने परिजनों की आप देख-रेख करते हैं। उन्होंने सभी इसे सफल बनाने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से पुर्व जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, पशुपति शंकर बाजपेयी, अजय त्रिपाठी, आरबी सिंह, दिलीप यादव, जिला महामंत्री विशाल पांडेय, देवेंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री मीना पांडेय, विधायक रामनरेश रावत, सहकारी बैंक अध्य्क्ष पप्पू लोहिया, अनुभव कक्कड़, धनंजय सिंह, दिनेश त्रिपाठी, रवि दीक्षित, भगवत सिंह, जनमेजय सिंह, वंदना कश्यप, हिमांशु सिंह, प्रखर चौरसिया, अविनाश शुक्ल, सुमित पाण्डेय, सरोज गौतम, राम शंकर आदि उपस्थित रहे।