लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर, नोडल व सहायकों की हुई नियुक्ति
रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने तथा समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन सम्बन्धित कार्य एवं दायित्व को भी बचत भवन में आयोजित बैठक में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्य एवं दायित्व का निर्वहन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकरी द्वारा समय-समय दिये गये निर्देशों के अनुसार अनुपालन करें। किसी भी प्रकार की त्रुटि न उत्पन्न हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सभी एसडीएम, सीओ आदि को निर्देश दिये कि क्षेत्र की संवेदनशीलता असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाये। निर्वाचन में कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण जोनल सेक्टर, माइक्रोआब्जरवर, स्टैटिक मजिस्टे्रट, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, परिवहन व्यवस्था, निर्वाचन प्रपत्र व स्टेशनरी निर्वाचन सामग्री व मतगणना आदि कानून व्यवस्था व एमसीसी शान्ति सुरक्षा व्यवस्था क्रिटिकल बुथों का चिन्हांकन वर्नबिलिटी मीटिंग, एएमएफ, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजेन्ट प्लान, टेन्टज, प्रकाश एवं लाउडस्पीकर व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारियों व सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम प्रशासन, नगर मजिस्टे्रट, एडीएम एफआर, उपकृषि निदेशक, सीडीओ, पीडी, सहायक महानिरीक्षक निबंधन, डीएसओ, उपायुक्त मनरेगा, समस्त तहसीलदार, जिला विज्ञान अधिकारी, चकबंदी अधिकारी आदि तैनात नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। एसपी ने कानून व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बचत भवन में ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से ईवीएम तथा वीवीपैट का डिमॉन्सटे्रशन जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों, मीडियाकर्मी एवं अधिकारीगण राजनैतिक दल को निर्वाचन की पार्दशिता बनाये रखने के लिए ईवीएम तथा वीवीपैट की जानकारी व निर्वाचन सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां मास्टर टे्रनर द्वारा दी गई। ईवीएम मशीन द्वारा मतदान कराया जाना विस्तार से बताया गया। जिसमें ट्रेनर ने द्वारा बताया गया कि मतदान व मतदान प्रक्रिया आधुनिक आसान त्रुटि रहित निर्वाचन सम्बन्धी प्रक्रिया है जिसकों सभी मतदाताओं को जानना जरूरी है। मतदान करने के बाद सात सेकेण्ड तक वीवीपैट द्वारा मशीन की इसक्रीन पर किये गये मतदान को उम्मीदवारों का चुनाव निशान को देखा जा सकता है। टे्रनर द्वारा बताया गया कि पुरानी ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन से अब की मशीन में अधिक उम्मीदवारों के नाम सम्मिलित किये जा सकते हैं और वीवीपैट एवं ईवीएम मशीन में मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सम्पूर्ण मतदान की संख्या को देखा जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम जिलाधिकारी वित्त राजस्व डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, समस्त एसडीएम, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारी, मीडियाकर्मी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।